डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआती मजबूती कम होते ही घरेलू बाजार में सोने
में गिरावट कम हो गई है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी भी गिरावट
हावी है। पिछले हफ्ते 1250 डॉलर के पास तक आने के बाद सोने में करीब 15
डॉलर की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 27265 रुपये
पर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी करीब 0.3 फीसदी चढ़कर 38500 रुपये के
ऊपर कारोबार कर रही है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार में बेस मेटल्स पर भी दबाव बढ़ गया है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 408 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम की चाल सपाट है, लेकिन निकेल में 0.25 फीसदी, लेड में 0.1 फीसदी और जिंक में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार में बेस मेटल्स पर भी दबाव बढ़ गया है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 408 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम की चाल सपाट है, लेकिन निकेल में 0.25 फीसदी, लेड में 0.1 फीसदी और जिंक में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है।
0 comments:
Post a Comment